सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पैनलों की गतिविधियां बढ़ने लगी है. ऐसे में पदाधिकारी बनने की लालसा में एक और पैनल के उभरने के संकेत मिल रहे हैं.

बता दें कि एकता पैनल के महामंत्री और कोषाध्यक्ष के प्रत्याशियों के नाम घोषित होने बाकी है, ऐसे में पैनल के अंदर विद्रोह बढ़ता जा रहा है. और इसकी वजह पुराने लोगों की बजाए नए लोगों को पैनल द्वारा तरजीह देना है. इसका खुलासा करते हुए राजेन्द्र जग्गी बताते हैं कि चेंबर में चुनाव की तारीख आगे बढ़ी है. वहीं साथ में पैनल के सदस्यों के बीच बहुत आक्रोश पनप रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण ऐसे लोगों को चुनाव में मौका दिया जाना है, जिनके कारण चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीते 3 साल बहुत ही खराब गुजरे हैं. जातिवाद और वंशवाद की वजह से विद्रोह की स्थिति है.

इसके अलावा दूसरे सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि पैसों के चक्कर में नए लोगों को लाकर लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अपने मेहनत से चेंबर को शीर्ष पर पहुंचाने वालों को कोई तवज्जों नहीं दिए जाने से वे ठगा महसूस कर रहे हैं. जिससे भी पैनल के भीतर आग सुलग रही है. आने वाले समय में एक नया पैनल भी तैयार होगा, जो भी पैनल विलय की बात कर रहे हैं. उनके साथ मिलकर एक नया महा पैनल बन जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है.