रायपुर। चेम्बर चुनाव को लेकर व्यापारियों के बीच में प्रतिस्पर्धा चरम पर है.  हर कोई इस कोशिश में है कि उन्हें किसी भी तरीके से जाति हासिल करनी है. इसके लिए व्यापारियों के बीच जाति और पैसों की जोर अजमाईश भी देखीं जा रही है. लिहाजा एकता पैनल की ओर से इसे लेकर सख्त रवैय्या अपना लिया गया है.


एकता पैनल की ओर से बकायदा प्रेस नोट जारी कर जातिगत आधार प्रचार करने वालों को कड़ा संदेश दे दिया गया है. व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता अमर धावना का कहना है कि व्यापारियों की कोई जाति नहीं होती उनकी स्वयं एक जाति व्यापारी है.  व्यापारियों के मध्य जातिगत, वर्ग आधार पर या छोटे-बड़े के भेद पर ना कभी भेदभाव किया गया है ना ही किया जाएगा.

अमर धावना ये भी कहा कि एकता पैनल के लिए पंच समिति की ओर से प्रत्याशी चयन में योग्यता सहित अन्य सभी मापदंडों के आधार विचार किया जाएगा. एकता पैनल को चेम्बर में हमेशा जो भी सफलता मिली है वह उपलब्धियों के आधार पर ही मिली है. पैनल के पदाधिकारियों ने पिछले 25 वर्षों से व्यापारी औद्योगिक हितों के लिए लिए निरंतर अच्छे कार्य किए हैं. जहां पर संघर्ष की आवश्यकता पड़ी है संघर्ष किया है.

एकता पैनल की ओर से यह भी नसीहत दे दी गई है कि पंच समिति की ओर से अभी एक भी बैठक नहीं हुई लिहाजा कोई अभी स्वयं को प्रत्याशी घोषित कर प्रचार ना करे. इसके साथ कोई भी पंच समिति के समक्ष शक्ति प्रदर्शन या सिफारिश ना करे.