रायपुर। राजधानी में चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के लिए मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश में 9000 सदस्यों वाले रायपुर इकाई की प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के चुनाव में अहम भूमिका रहेगी. सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी मतदान हो चुका था.

चेंबर चुनाव में अब तक 6 दौर के चुनाव हो चुके हैं. शनिवार को अंतिम दौर का चुनाव रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद में हो रहा है. चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने तैयारियों को लेकर बताया कि सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा. 9000 सदस्यों के मतदान के लिए 39 बूथ में चुनाव होंगे. शनिवार को मतदान के बाद रविवार को मतगणना की जाएगी.

प्रदेश और जिला पदाधिकारियों का चुनाव

बता दें कि चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिले के भी पदाधिकारियों के लिए मतदान हो रहा है. राजधानी में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान होने हैं. इसके अलावा 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : चेंबर चुनाव : अपने ही पैनल की पोल खोल रहे एकता पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी, ऑडियो हुआ वायरल… 

जीत को लेकर अपने-अपने दावे

चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल आमने-सामने हैं. व्यापारी एकता पैनल के सदस्य संपत अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. ये लग रहा है कि हमारी ही जीत होगी. प्रदेश की जनता इस बार नए चेहरे को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती है. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र जग्गी भी जय व्यापार पैनल के जीत के दावे कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Riyadh: New Nikah Rules Levied; Saudi Men Face to Tough Regulations