रायपुर। चैम्बर चुनाव का दिन समीप आते-आते तमाम पैनल के प्रत्याशी व्यापारी संघों के बीच अपना संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इस कड़ी में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने बुधवार को अपने साथियों के साथ एमजी रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भेंट कर चुनाव में समर्थन मांगा.

योगेश अग्रवाल ने व्यापारी संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस मार्ग के सभी व्यापारियों से बहुत पहले से परिचित हूं, बतौर अध्यक्ष मैं आप लोगों के व्यवसाय की उन्नति, सम्मान, आपके सुख-दुख में हर समय हर पल आपके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहूंगा. अमर खट्टर ने भारतीय व्यापारियों द्वारा ऑन लाइन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये चैम्बर के सभी पदाधिकारियों की सोच को सही व समय की आवश्यकता बताया.

संस्था के पूर्व अध्यक्ष व चैम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जैन ने कहा कि ये संस्था व्यापारियों की सेवा के लिये है, न कि हमारी महत्वकांक्षा पूर्ण करने के लिए है. राजेश वासवानी ने व्यापारियों से अपील की कि आप व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशी को विजयी बनाकर व्यापारी एकता को मजबूत करें व व्यवसाय में आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण हेतु सच्चे साथी चुने.

निकेश बरडिया ने ऑन लाइन व्यवसाय से होने वाली परेशानी को दूर करने व व्यवसाय को गति देने हेतु व्यापारी एकता पैनल को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लेने हेतु निवेदन किया. अंत मे अध्यक्ष महेंद्र तलरेजा ने व्यापारी एकता पैनल को विजय दिलाने का वादा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम का संचालन विकास सिपानी ने किया , योगेश अग्रवाल ने पैनल की ओर से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अध्यक्ष, महामंत्री , कोषाध्यक्ष के साथ मुरली अजवानी , हरि तलरेजा, श्याम माहेश्वरी, किशोर खूबचंदानी, सुशील मेघानी, राजेन्द्र सोमानी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपरोक्त जानकारी ललित जयसिंह प्रमोद जैन एवम् दिनेश अठवनी द्वारा दी गए.