
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन पत्रों की सूक्ष्म जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं रायपुर जिला मंत्री पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।

बता दें कि चेम्बर चुनाव 2025 में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जीवत राम बजाज और सतीश कुमार थौरानी के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि प्रदेश महामंत्री पद के लिए अजय भसीन अकेले प्रत्याशी हैं। प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निकेश बरड़िया चुनाव लड़ेंगे। रायपुर जिला उपाध्यक्ष पद के लिए लोकेश जैन, निलेश मुंदड़ा, दीपक विधानी, टी. श्रीनिवास रेड्डी, राकेश वाधवानी, प्रशांत गुप्ता, कांति पटेल और आकारा धावना के बीच मुकाबला होगा।
रायपुर जिला मंत्री पद के लिए 8 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
रायपुर जिला मंत्री पद के लिए रविंद्र सिंह चावला, अमर बरलोटा, शेकर बजाज, भरत पमनानी, राज कुमार तारवानी, मनोज कुमार जैन, कन्हैयालाल गुप्ता और अशोक अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं। इस बार चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और व्यापारिक समुदाय की भूमिका अहम रहने वाली है।
देखें पूरी सूची

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें