सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चैंबर चुनाव को लेकर इस बार घमासान की स्थिती नजर आ रही है. चैबंर चुनाव को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने बताया कि अभी पैनल बनेंगे और बहुत कुछ व्यवस्थाएं होनी बाकी है. सबसे बड़ी बात है कि रमेश गांधी की नई नियुक्ति में मुझे संदिग्धता नजर आ रही है. निर्वाचन निष्पक्ष होगा इसमें मुझे संदेह है क्योंकि वे चैंबर ऑफ कामर्स के चेयरमैन है और उन्हें चुनाव अधिकारी बना दिया है. शिवराज जी पर संदिग्धता नजर नहीं आ रही है. इनको जोड़ने से चुनाव की प्रक्रिया में संदिग्ध्ता नजर आ रही है. चैंबर चुनाव बहुत घमासान होगा और पैनल-पैनल जितने की बात थी वो मिथ्या भी अब टूट जाएगी, क्योंकि बदलाव का समय है. किसी एक का राज नहीं रहने वाला है, जो गलतियां की है उसको अब व्यापारी सुधारेंगे.

वहीं इन आरोप पर चुनाव अधिकारी रमेश गांधी ने कहा कि चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ होगा, मैं पूरी इमानदारी से अपना दायित्व निभाउंगा. जो भी चुनाव अधिकारी बनते है, वो चैंबर के सदस्यों में से ही बनते है और किसी न किसी दायित्व में वे होते है, इसमें कुछ भी नया नहीं है.

चुनाव की तैयारियों को लेकर जय व्यापार पैनल के सदस्य विक्रम सिंहदेव ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश का दौरा किया है. हमारी पूरी तैयारी है. हर जिले से उपाध्यक्ष और मंत्री को लड़ाना है. हमारी तैयारी बाकी व्यापारी पैनल से आगे है. हम भारी बहुमत से जितेंगे.

व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है. तीन प्रमुख पद के दावेदार घोषित हो चुके हैं. अगले महीने से प्रचार प्रसार करेंगे. चुनाव में दावे होते है व्यापारी एकता पैनल संगठन के आधार पर चुनाव लड़ते हैं, व्यक्तिवादी नहीं है. योगेश अग्रवाल को अध्यक्ष के पद पर, महामंत्री में राजेश वासवानी,कोषाध्यक्ष में निखित मड़रिया को मैदान में उतारा जाएगा.