रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए अपने कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखा .
इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व एक बार ही पैदा होता है. राजनीतिक विरोधी भी उनके कायल थे. वो हमेशा देश हित में सोचते रहे हैं. वहीं निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर पैदा हो गई. पूरी दुनिया के राजनीतिज्ञों के अलावा हर क्षेत्र के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को 05.05 बजे निधन हो गया. वे बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे.