रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कोर कमेटी की बैठक चेंबर भवन में रखी गई. उस बैठक में अध्यक्ष जैन जितेंद्र बरलोटा के इस्तीफे के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं कोर कमेटी ने आपस में फैसला करके जैन जितेंद्र बरलोटा, के इस्तीफा के बारे में पुनर्विचार करने हेतु निवेदन करने जाएंगे. मीटिंग में चैंबर्स के पूरनलाल अग्रवाल, अमर धवणा, योगेश अग्रवल, राधा किशन सुंदरानी, रमेश गांधी, लालचंद गजवानी, प्रकाश अग्रवाल, अरविंद जैन, ललित जय सिंह उपस्थित थे.
इस बीच कोषाध्यक्ष और महामंत्री से नाराज़गी के बाद बरलोटा के इस्तीफे के बाद अंदरखाने लड़ाई तेज़ हो गई है. कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल की ओर से बयान जारी कर विवाद की वजह जितेंद्र बरलोटा की नाकामी को ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने ये भी अपील की है कि बरलोटा अपना इस्तीफा वापिस ले और विवाद को बैठकर सुलझाया जाए.
प्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि वेकोषाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर उसके साथ अन्याय नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का पैसा को वे बिना समझे किसी भी प्रकार के बिल या चेक को साइन नहीं कर सकते. न करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि वे पिछले कई दिनों से उनका फोन नहीं उठा रहे. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस्तीफे की उनकी पेशकश करके उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कार्यक्रम में पांच लाख के विज्ञापन की बात थी जिसमें से 1.5 लाख की स्पॉन्सरशिप विनय बजाज करवाई थी. इसके बाद पेमेंट में लफड़े की बात उन्होंने लिखी है. जिसके चलते विवाद हुआ.
प्रकाश अग्रवाल ने ये भी आरोप लगाया कि अनुशासनहीनता पर बरलोटा कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जितेंद्र बर्लोटा अपना इस्तीफा लें और बात करके इस मसले को सुलझाएं.