रायपुर। कोरोना वायरस से बड़ते संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शासन-प्रशासन के साथ हाथ मिलाते हुए मिलकर लोगों की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता जताई है.

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, चेयरमैन पूरण लाल अग्रवाल, रमेश गााँधी, योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द जैन, ललित जैसिंघ, राधाकिशन सुंदरानी ने कहा कि व्यापारी भी नागरिक है और प्रदेश के नागरिकों को विश्वास दिलाते है प्रदेश में पर्याप्त से भी अधिक मात्रा में अनाज व आवश्यक वस्तु उपलब्ध है. किसी की भी कमी होने नही दी जाएगी. अनाज का भारी मात्रा में स्टॉक है. प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की ज्यादा दाम पर व्यापारी वर्ग नहीं बेचेगा और तमाम आवश्यक वस्तु की दुकान सोमवार से खुली रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी व्यापारियों की ओर से नहीं की जाएगी.

चेम्बर ने साथ ही सभी नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक वस्तुओं को ज्यादा दाम में न खरीदे और एमआरपी से ज्यादा दाम न दें. चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनाज – किराना और जरूरी सामान की नहीं होने देंगे. इसके साथ ही नागरिकों से अपील की कि दुकानों में अनावश्यक भीड़ न करें, जिससे भय का वातावरण उत्पन हो.