चमोली. गढ़वाल राइफल्स में तैनात जवान बीरेंद्र सिंह का हादसे में निधन हो गया है. उनके निधन से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. चौड़ गांव समेत पूरे इलाके में शोक की लहर है. लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं. सीएम धामी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही इश्वर से परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

इसे भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर CM धामी ने जांबाजों को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड़ गांव निवासी और गढ़वाल राइफल्स में तैनात वीरेंद्र सिंह जी के दुर्घटना में असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है.