चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां,तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। खराब मौसम की वजह से प्रशासन को घटना की जानकारी देर से लगी। तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया।
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
यह पूरा मामला जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग का है। जहां, गाड़ी गांव के पास शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे कार सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सभी लोग शोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे। आंधी तूफान और बारिश के चलते घटना के बारे में जल्दी सूचना नहीं मिल पाई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE : कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को CRS की मिली हरी झंडी
सीएम धामी ने गहरा शोक जताया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना को लेकर कहा कि चमोली जनपद के निजमुला क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन, S.D.R.F व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें