चमोली. देवभूमि जागर गायिका पम्मी नवल, जिन्होंने देव जागरों को गाकर सभी के बीच अपना लोहा मनवाया है. गंगू रमोला, पंडों की पंचकेदार जात्रा, अनुसूया माता जागर, गंगा स्नान, जगदी जोन, नंदा देवी, देवी देवरों आयों चि, जैसे प्रसिद्ध जागर गाने वाली लोकगायिका पम्मी नवल चमोली जिले के बंड परगने के नौ गांव बंड पट्टी के गांव गड़ी (अगरथल्ला) की रहने वाली हैं.
बता दें कि गायिका पेशे से शिक्षिका होने के साथ साथ जागर गायिका भी हैं. उन्हें जागर गाने का हुनर अपने माता पिता से विरासत में मिला. पम्मी बताती हैं कि उन्हें स्कूल के समय से ही लोक संगीत और गीतों में काफी रुचि थी, इसलिए वह स्कूल के दिनों से ही इससे जुड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती थीं. जिसके बाद से यह शौक लगातार जारी रहा. शादी के बाद ससुराल वालों और पति के सहयोग से वह आज जागर गायिका के रूप में जानी जाती हैं.
वहीं, लोक संस्कृति के पुरोधा गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और लोक गायिका रेखा धस्माना को अपना आदर्श मानने वाली पम्मी नवल ने काफी संघर्ष किया है. जिसके बाद 2000 में इनकी पहली कैसेट ‘बाडुली’ सरस्वती कंपनी के माध्यम से लोगों के बीच आई, जिसे काफी सराहना मिली.
यह भी पढ़ें: चमोली में शौर्य महोत्सव का आगाज, गढ़वाल राइफल बैंड की धुनों पर उत्साहित दिखे लोग
पम्मी नवल ने कहा कि वह अपनी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रचार लगातार जागर पांडवाणी के माध्यम से कर रही हैं और भविष्य में भी वह इन्हीं के संरक्षण के लिए काम करती रहेंगी.