लोगों के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक के बाद एक सारे कलाकार शो का साथ छोड़ते जा रहे हैं. अब शो में सबसे सीनियर सिटीजन नजर आने वाले चाचा जी का एक्सीडेंट हो गया है. शो में चंपक चाचा का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट घायल हो गए हैं. चंपक चाचा शो के एक ऐसे किरदारों में से हैं जो शो शुरू होने से लेकर अब तक शो में बने हुए हैं. बीते 14 साल से अमित भट्ट शो में अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को हंसाने पर मजबूर करते आ रहे हैं.
तारक मेहता के शो में जेठालाल चंपक चाचा दयाबेन और मेहता साहब का रोल काफी अलग है. ये सभी किरदार शो की जान हैं. लेकिन एक-एक कर शो से इन सभी को गायब होता देख अब फैन्स बेहद दुखी हो गए हैं. शो में जेठा और बापूजी के बीच की जोड़ी शायद तमाम फैंस की फेवरेट जोड़ी होगी. खबरें आ रही है कि चंपक चाचा शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. दरअसल शूटिंग के दौरान अमित भट्ट को एक सीन में भागना था. भागते हुए वे अपना बैलेंस नहीं बना पाए और जमीन पर गिर गए. इस वजह से उन्हें काफी चोट लग गई है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. जिसकी वजह से अब उन्होंने कुछ समय के लिए शूटिंग से ब्रेक ले लिया है. अमित भट्ट को चोट लगने की खबर से टीम के सभी मेंबर्स काफी परेशान हैं.

चोट लगने की वजह से अब कुछ दिनों तक चाचा जी भी शूटिंग नहीं कर पाए पाएंगे. जिसके कारण कुछ एपिसोड में वे शायद नजर ना आ पाएं. इसको लेकर फैंस काफी चिंतित हैं. पहले दयाबेन ने शो को अलविदा कह दिया, उसके बाद टप्पू सेना के कुछ लोग और तारक मेहता ने भी शो से विदाई ले ली. उनका साथ अंजलि ने भी दिया, अंजली भी शो छोड़ चुकी हैं. अब इसके बाद चाचा जी भी शो से किनारा करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
- सेन्ट्रल जेल का VIDEO वायरल: कैदियों के परिजन से जेल में बंद कैदी वसूलता था रुपए, जानें पूरा मामला
- शादी के आठवें दिन पति ने किया ये काम, आहत होकर पत्नी ने लगा ली फांसी
- How to Become a Tunnel Engineer: 12वीं के बाद बनाये टनल इंजीनियर के रूप में अपना करियर, करें ये कोर्स?
- BJP प्रदेश अध्यक्ष का दिल्ली दौरा: नरेंद्र सिंह तोमर से मिले वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री पद को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
- रायपुर: ब्रेन डेड मरीज की किडनी निकालकर डॉक्टरों ने दूसरे मरीज में किया सफल ट्रांसप्लांट