अयोध्या। राम मंदिर के लिए कथित जमीन घोटाले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सख्त नजर आ रहा है. संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी चित्रकूट में ट्रस्ट को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भी तलब किया गया है.

बताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को ट्रस्ट के काम से दूर भी किया जा सकता है. चंपत राय के पास विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष का भी दायित्व है. वहीं ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा को संघ विचार प्रवाह के किसी संगठन में जिम्मेदारी देकर ट्रस्ट के काम से दूर करने के कयास लगाए जा रहे है,

इसे भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख चुनाव में साड़ी खींचने की घटना पर सख्त हुए योगी, छह पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित…

सूत्रों का कहना है कि अयोध्या में जमीन ट्रस्ट के घोटाले के मामले में चंपत राय को हटाया जाएगा, अब उनका केंद्र दिल्ली में रहेगा, वे सिर्फ ट्रस्ट से संबंधित कार्यों में अपने विचार रख सकेंगे. इसके अलावा डॉ. अनिल मिश्र को भी ट्रस्ट समिति से हटाया जा सकता है.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material