रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने भले ही NDA के साथ मिलकर सरकार बना ली। लेकिन उत्तर प्रदेश की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीट हारने की कसक भाजपा के मन में लंबे समय तक रहेगी। खासतौर पर इस चुनाव का प्रमुख मुद्दा राम मंदिर था जिसे लेकर बीजेपी प्रचंड जीत दर्ज करना चाह रही थी। लेकिन अयोध्या सीट पर मिली हार ने सबको सकते में ला दिया। अब यह आलम है कि इस हार पर विश्व हिंदू परिषद् के नेता तक कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं।

आज VHP के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय रायबरेली पहुंचे थे। इस दौरान उनसे अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा सीट) में मिली हार के पीछे की वजह लोगों ने पूछी। लेकिन वह इस पर कोई बयान देने से बचते नजर आए। 

LUCKNOW: जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने इस पार्टी की जीत पर बताया जान का खतरा

दरअसल विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय 10 दिन के प्रशिक्षण समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वे अयोध्या में राम मंदिर बनने के बावजूद मिली हार पर जवाब देने से बचते रहे। चंपत राय ने इस मसले पर कहा कि ये राजनीतिक मामले हैं, इस पर कुछ भी नहीं बोलना है। उन्होंने अयोध्या में लोगों की दुकानें व घर तोड़ने के कारण हुई हार पर कहा-यह मामला प्रशासन का है। 

EVM पर बवाल : एलन मस्क के बाद अब अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- इसके इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये भाजपाई साफ करें

रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रान्त द्वारा परिषद शिक्षा वर्ग के समापन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय का उद्बोधन हुआ। कार्यकर्ता प्रशिक्षण के उपरांत चंपत राय ने कहा कि संघ समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाता है। उन्होंने मंदिर निर्माण संबंधी सम्पूर्ण संरचना व मंदिर के अन्दर अन्य निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। गो तस्करी और धर्मांतरण पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सजग हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m