BJP Attack On Shama Mohamed For Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीत लिया है। रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया। भारत की इस जीत में सबसे अहम योगदान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की धाकड़ पारी खेली। रोहित शर्मा की इस धाकड़ पारी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर तंज कसा है।

Champions Trophy 2025: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने अपने बधाई संदेश में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े

बीजेपी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कांग्रेस नेता पर तीर चलाया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पुष्पा फिल्म का एक सीन पोस्ट किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन का फैमस डॉयलॉग ‘पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझी क्या? फायर है मैं’ सुनाई देता है। बस इसी पर बीजेपी ने अल्लू अर्जुन की जगह रोहित शर्मा का फोटो चिपकाया और कैप्शन में लिख दिया कि ‘अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं!’ बीजेपी के इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल बाद सुनाया फैसला; रेप साबित करने के लिए प्राइवेट पार्ट पर चोट जरूरी नहीं

बीजेपी ने इसके साथ ही एक और पोस्ट भी किया है। इसमें शमा मोहम्मद के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में टिप्पणी की थी। इस पोस्ट में लिखा गया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. इस कारण शमा मोहम्मद और कांग्रेस दोनों निराश है।

Mark Carney: खत्म हुआ जस्टिन ट्रूडो का दौर, मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नए पीएम, ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाने जाते हैं, जानें इनके बारे में सबकुछ

बता दें कि कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने पिछले हफ्ते अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित शर्मा को मोटा कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित को अपना वजन कम करने की जरूरत है। इस टिप्पणी पर खूब बवाल भी मचा था। यही कारण है कि अब जब रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी दमदार पारी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया तो बीजेपी ने शमा मोहम्मद पर निशाना साधा है।

VIDEO: चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी, काल के गाल में समाने ही वाली थी कि तभी हुआ चमत्कर और…

रोहित शर्मा ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने रविवार (10 मार्च) को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी देकर टाइटल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी लाजवाब कप्तानी से तो प्रभावित किया ही, साथ ही उन्होंने ऐसी दमदार पारी खेली, जिसने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। उन्होंने 83 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली. वह इस फाइनल मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गए. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

‘Sorry शिंदे साहब, मुझे एक मौका दें…’, पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने और महिलाओं को अश्लील इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वीडियो जारी कर मांगी थी माफी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m