भोपाल। भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं टीम इंडिया की इस जीत पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, रोमांचक मुकाबले में हमारे होनहार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को परास्त कर जीत हासिल करने की पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई। बेहतरीन टीमवर्क और जबरदस्त प्रदर्शन से आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है। टीम इंडिया ऐसे ही ऐतिहासिक प्रदर्शन करती रहे, मेरी शुभकामनाएं।

कमलनाथ ने भी टीम इंडिया को दी जीत की बधाई 

कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। विराट कोहली को उनकी शतकीय पारी के लिए बहुत बहुत बधाई।

बता दें कि पाकिस्तान ने दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। विराट कोहली के ‘शतकीय धमाके’ में पाकिस्तान तबाह हुआ। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने साथ ही 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H