ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया है. जोस बटलर की कप्तानी में टीम को अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम ने हरा दिया.

ENG vs AFG: एक फिल्म का फेमस डायलॉग है कि ‘हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, हमारी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था.’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह कहावत इंग्लैंड के साथ सच साबित हो गई. लगातार 2 मैच हारने के बाद ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है. दूसरा मैच अफगानिस्तान के जैसी छोटी टीम के साथ था. सभी को लगा कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके साथ खेला हो गया.

अफगान टीम ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए अंग्रेजों की छुट्टी कर दी. अफगानिस्तान की जीत की स्क्रिप्ट इंग्लैंड के ही एक दिग्गज ने लिखी. मैच के एक दिन पहले ही पूरा प्लानिंग हुई और मैदान पर खिलाड़ियों ने उसे अमल किया और इंग्लैंड का काम तमाम हो गया. अब कहा जा रहा है कि इंग्लैंड अपनों की वजह से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि जोनाथन ट्रॉट है, जो इस वक्त अफगानिस्‍तान टीम के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में ही अफगान ने इंग्लैंड को धूल चटा दी.

अफगानिस्तान के लिए यह मैच बेहद जरूरी था, क्योंकि वो पहला मैच हार चुका था. सामने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम थी, इसलिए मैच से एक दिन पहले ही इंग्‍लैंड के दिग्‍गज यानी जोनाथन ट्रॉट ने सबकुछ तय दिया था. पूरी प्लानिंग हुई थी, जिसे खिलाड़ियों ने मैदान पर अमल कर दिया और इंग्‍लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो बैटिंग करते हुए अफगान की टीम ने 7 विकेट पर 325 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना पाई और 8 रनों से मैच हार गई. इंग्‍लैंड के खिलाफ अफगानिस्‍तान की शानदार जीत के असली स्‍टार इब्राहिम जादरान रहे, जिन्‍होंने 146 गेंदों में 177 रन ठोके. इंग्लैंड को मात देने में जितना हाथ जादरान का रहा, उतना ही कोच जोनाथन ट्रॉट का था, क्योंकि उनकी रणनीति के दम पर ही जीत मिली.

2022 में अफगानिस्तान के कोच बने थे ट्रॉट

इंग्‍लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने के ट्रॉट ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने दुनिया की हर बड़ी टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनकी टीम को वापस से हल्‍के में लेने की कोई गलती नहीं करेगा.ट्रॉट साल 2022 में अफगान टीम के कोच बने थे, जिसके बाद से ही इस टीम का प्रदर्शन सुधरता गया.ट्रॉट ने 2007 से 2015 के बीच इंग्‍लैंड के लिए 52 टेस्‍ट, 68 वनडे और सात टी20 मैच खेले थे.

ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में नहीं लेगा

जोनाथन ट्रॉट ने कहा ‘अतीत में शायद लोगों ने मैच देखा होगा और सोचा होगा कि इस टीम के खिलाफ खेलना थोड़ा आसान है, लेकिन इस फॉर्मेट में इन परिस्थितियों में मुझे ऐसा नहीं लगता.मुझे लगता है कि हम जो भी खेल खेलेंगे, वह प्रतिस्पर्धी होगा और हम जिस भी खेल में उतरेंगे, मुझे जीत की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में नहीं लेगा.’

अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया है

ट्रॉट ने आगे कहा ‘जब से मैं कोच बना हूं, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार खेले हैं और हम हर मैच में मुकाबले में बने रहे. मैं खिलाड़ियों से कहूंगा कि वे इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत का आनंद लें. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब वे सुबह उठें, तो वे तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हों. हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया पर है. खिलाड़ी ऐसे ही होंगे और मैं प्रशंसकों से यही कहूंगा.’

पहले भी बड़े उलटफेर कर चुका है अफगानिस्तान

अफगानिस्‍तान ने आईसीसी इवेंट में पहली बार उलटफेर नहीं किया है. इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगान टीम ने न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया को हराया था, जबकि वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका को भी मात दी थी.