Champions Trophy 2025 Eng vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और ऑलराउंडर जो रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा है।

बता दें कि आज मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस ने इंग्लैंड को दो झटके दिए, लेकिन डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और इंग्लैंड को संभाला। डकेट ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और 143 गेंदों पर 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। डकेट की पारी के दम पर ही इंग्लैंड 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाने में सफल रहा। डकेट के अलावा जो रूट ने 78 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। रूट और डकेट के बीच तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी हुई। रूट और बेन डकेट के बीच शानदार साझेदारी हुई जिसे ज़ैम्पा ने तोड़ा। हालांकि, डकेट और रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

डकेट और रूट के अलावा इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 23, जैमी स्मिथ ने 15, लियाम लिविंगस्टोन ने 14, फिल सॉल्ट ने 10, ब्रायडन कार्स ने 8 और हैरी ब्रूक ने 3 रन बनाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर 10 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन और आदिल राशिद एक रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए जो की टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2004 में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 347 रन बनाए थे। इंग्लैंड से बेन डकेट ने 143 बॉल पर 165 रन बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े टोटल

टोटलटीमविरुद्धसीजन
351इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2025
347 रनन्यूजीलैंडयूएसए2004
338 रनपाकिस्तानभारत2017
331 रनभारतसाउथ अफ्रीका2013
323 रनइंग्लैंडसाउथ अफ्रीका2009
322 रनश्रीलंकाभारत2017

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने आज 165 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना लिया है। उन्होंने 143 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले, चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था। उन्होंने 2004 में अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे। इस सूची में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2004 में भारत के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी। तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन बनाए थे।

रैंकबल्लेबाजरनगेंदचौकेछक्केविरुद्धसाल
1बेन डकेट (इंग्लैंड)165143173ऑस्ट्रेलिया2025
2नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड)145*यूएसए2004
2एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)145भारत2004
3सौरव गांगुली (भारत)141*साउथ अफ्रीका2000

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

इंग्लैंड:

जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़ैम्पा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H