Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. इस टूर्नामेंट से पहले कंगारू टीम के लिए गुड न्यूज सामने आई है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आईसीसी का यह मेगा इवेंट 8 टीमों के बीच हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, जिसके बाद तय किया गया कि भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले 2 टीमों के लिए गुड न्यूज आई है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम के हित में अचानक एक बड़ा फैसला लिया गया है.

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और एक वनडे मैच खेलना था. अब दोनों टीमों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त वनडे मैच जोड़ा गया है. मतलब इन दोनों टीमों के लिए एक मैच एक्स्ट्रा मिल गया है. जिससे तैयारी बेहतर हो सकेगी.

कब होंगे दोनों वनडे मैच?

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 6 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा. यदि यह मैच पांचवें दिन तक चलता है तो वनडे टीम का संयोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके बाद पहला वनडे 12 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरी वनडे भी इसी मैदान पर 14 फरवरी को खेला जाएगा.

पैट कमिंस का वनडे में खेलना संदिग्ध

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में है, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है. वहीं जोश हेजलवुड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड से होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H