Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वो जीत के हीरो बनकर सामने आए. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया चैंपियन बन गई है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. उसने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पछाड़ा, जिनके नाम 2-2 ट्रॉफी हैं. भारत ने सबसे पहले 2002, फिर 2013 और अब 2025 में इस खिताब पर कब्जा किया है. फाइनल में न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया. फाइनल में 5 खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया, जिनके दम पर टीम इंडिया चैंपियन बनी. आइए जानते हैं जीत के 5 हीरो के बारे में..

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में वैसे तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने एफर्ट लगाया, लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनके सामने कीवी पस्त हो गए. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है, जिन्होंने बढ़िया कप्तानी के साथ बल्ले से भी कमाल किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्ले से तबाही मचाई. उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से बैटिंग की और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. रोहित 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले. इस दमदार पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

2. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कमाल की बॉलिंग करने वाले वरुण ने फाइनल में भी जलवा दिखाया. उन्होंने 3 मैचों में कुल 9 विकेट लिए. फाइनल में जब न्यूजीलैंड ने शुरुआती 7 ओवरों में 50 प्लस रन बना लिए थे, तब वरुण ने अपने पहले ही ओवर में विल यंग को आउट करके मैच में वापसी कराई थी. उन्होंने 10 ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 2 बड़े विकेट निकाले.

3. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

दुबई की पिच पर कुलदीप का जलवा दिखा. उनकी सटीक लाइन-लेंथ वाली बॉलिंग का कीवी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. कुलदीप ने 10 ओवरों में सिर्फ 40 रन दिए और 2 बड़े विकेट निकाले. उनका इकॉनमी रेट महज 4.00 रहा. कुलदीप ने प्रेशर बनाया, जिसके बाद कीवी टीम के बल्लेबाज आउट होते गए.

4. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

टीम इंडिया के इस स्टार अनुभवी स्पिनर ने कमाल की बॉलिंग का नजारा पेश किया. टीम को उनसे जैसी उम्मीद थी, जडेजा ने फाइनल में वैसी ही गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन दिए. हालांकि, उन्हें विकेट सिर्फ एक मिला, लेकिन जडेजा की गेंदबाजी के चलते कीवी प्रेशर में आए और दूसरे गेंदबाजों को विकेट देते गए.

5. केएल राहुल (KL Rahul)

फाइनल में केएल राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की. उन्होंने आखिर में मोर्चा संभाला और 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H