Fakhar Zaman: पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Fakhar Zaman: इन दिनों पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया. हार के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के ओपनर फखर जमां पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग के दौरान फखर चोटिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उनके बाहर होने से पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ अगले मुकाबले में दबाव और बढ़ गया है, क्योंकि यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करता रहा है.
कैसे लगी फखर जमां को चोट?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फखर जमां पहले ओवर की दूसरी गेंद पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. गेंद के पीछे भागते समय उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे और वापसी के बाद भी उनकी हालत ठीक नहीं लग रही थी. इसके बावजूद उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन शॉट खेलते हुए वह दर्द से कराहते नजर आए, इससे उनकी चोट और गंभीर हो गई.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर संकट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर 23 फरवरी को भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान हार गया, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है. इस स्थिति में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे.
पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती
29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के लिए यह शर्मिंदगी का कारण हो सकता है, अगर वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. अब देखना होगा कि रिजवान की अगुवाई वाली टीम इस मुश्किल परिस्थिति से कैसे उबरती है. देखना ये भी होगा कि फखर की जगह प्लेइंग 11 में किस बल्लेबाजी का एंट्री हो सकती है. सबसे बड़ा विकल्प कामरान गुलाम हैं.
कौन हैं फखर जमान?
फखर जमां बाएं हाथ के स्टार ओपनर हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ 114 रन ठोके थे और पाकिस्तान को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. उस मैच में भारत को हार मिली थी. ओवरऑल फखर ने भारत के खिलाफ 6 मैचों में 46.80 के औसत से 234 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.39 का रहा है. 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में फखर नजर नहीं आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें