Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई से होगा. टूर्नामेंट के मुकाबले लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे. सभी 8 टीमों का स्क्वाड सामने आ गया है. 11 फरवरी देर रात कई टीमों ने स्क्वाड में बदलाव किए हैं. कई बड़े खिलाड़ी इंजरी के चलते इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एनरिक नॉर्खिया जैसे नाम शामिल हैं. हम आपके लिए उन 9 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस मेगा टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए प्रमुख खिलाड़ी

  1. जसप्रीत बुमराह (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने 11 फरवरी को पुष्टि की थी कि बुमराह की फिटनेस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठीक नहीं है.

  1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इंजरी के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह BGT 2024-25 के दौरान चोटिल हो गए थे.

  1. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

34 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

  1. मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई T20I कप्तान मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.

  1. एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है.

  1. जैकोब बैथेल (इंग्लैंड)

इंग्लिश बल्लेबाज जैकोब बैथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

  1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.

  1. सैम अयूब (पाकिस्तान)

युवा पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब टखने की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

  1. अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)

18 साल के अफगान स्पिनर अल्लाह गजनफर फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

कब होगा फाइनल मुकाबला?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होना है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H