Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में भार के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. खास बात ये है कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से यह कमाल की पारी खेली.

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार कुछ खास कमाल नहीं कर सके. जब टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया तो श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि मुश्किल स्थिति से निकालकर बढ़िया कंडीशन में ले गए. उन्होंने 98 गेंदों पर 79 रनों की बढ़िया पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अय्यर की इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा का अहम रोल था. अय्यर ने जिस बल्ले से यह पारी खेली वो किसी और का नहीं बल्कि रोहित शर्मा का था. उन्होंने फिफ्टी पूरी करने के बाद जब बल्ला हवा में उठाया तो उस पर हिटमैन लिखा था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रोहित के बल्ले पर ‘सीएट’ कंपनी का स्टीकर होता है. अय्यर ने जिस बल्ले से आज बैटिंग की उस पर भी सीएट का स्टीकर था. जिससे ये साफ हो गया कि वो रोहित के बल्ले से बैटिंग करने आए थे.

अक्षर के साथ अय्यर ने दिखाया गजब खेल

दरअसल, भारत के लिए शुभमन गिल ने 2, रोहित शर्मा 15, जबकि विराट कोहली ने 11 रन किए थे. भारत 30 रनों पर अपने तीनों इनफॉर्म बल्लेबाज खो चुकी थी. इसके बाद अय्यर ने अक्षर के साथ मिलाकर टीम को मुश्किल से निकाला. अक्षर 61 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अय्यर ने 79 रन किए. दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. खबर लिखे जाने तक भारत ने 45.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब चलता है अय्यर का बल्ला

श्रेयस अय्यर इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंज के खिलाफ पिछली 8 पारियों में उनके नाम 4 फिफ्टी और 2 शतक हैं. उनकी लास्ट 8 पारियां इस 103, 52, 62, 80, 49, 33, 105, 79 हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड- विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.