
Champions trophy 2025, Kane Williamson: न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में अगर उन्होंने 27 रन बना दिए तो इतिहास रच देंगे.
Champions trophy 2025, Kane Williamson: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम इंडिया फाइनल में एंट्री कर चुकी है. वहीं आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन पर रहेंगी. उन्होंने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शानदार 81 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. अब अफ्रीका के खिलाफ केन इतिहास रच सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केन विलियमसन अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 87 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेली गई उनकी 81 रनों की पारी अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इस बार उनकी टीम और फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
इतिहास रचने के करीब हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन के पास अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, यदि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 रन बना लेते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 19,000 रन पूरे हो जाएंगे. वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज होंगे और दुनिया के 16वें खिलाड़ी बनेंगे. साथ ही, वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वालों में आगे निकल जाएंगे.
कैसा रहा केन विलियमसन का क्रिकेट करियर?
केन विलियमसन ने अब तक 369 मैचों की 439 पारियों में 48.52 के औसत से 18,973 रन बनाए हैं, जिसमें 47 शतक और 102 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 9,276 रन दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 7,122 और टी20 इंटरनेशनल में 2,575 रन बनाए हैं. वह टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बनने के करीब हैं.
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें