Champions Trophy 2025: लाहौर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में राष्ट्रगान बजने से पाकिस्तान तमतमाया हुआ है. इस मुद्दे पर बवाल बढ़ सकता है.

Champions Trophy 2025: लाहौर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में राष्ट्रगान बजने से पाकिस्तान तमतमाया हुआ है. इस मुद्दे पर बवाल बढ़ सकता है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांच के बीच लाहौर में बजे भारतीय राष्ट्रगान को कर माहौल गर्म है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए एक पत्र लिखकर उससे स्पष्टीकरण मांगा है. 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान गलती से भारत का राष्ट्रगान बज गया था, जिससे सभी चौंक गए थे. हालांकि आनन-फानन में गलती सुधारी गई और उसे बंद किया गया. अब ये मुद्दा गरमा गया है, क्योंकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है.

Also Read This: India-Pakistan Match Time: महामुकाबला आज, काम कर लें पूरा… फिर टीवी स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर

लाहौर में राष्ट्रगान बजने से पाकिस्तान तमतमाया हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीसीबी ने इसे बड़ी चूक करार दिया और आईसीसी से सफाई मांगी. पीसीबी ने अपने पत्र में लिखा कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है, तो उसका राष्ट्रगान कैसे बज सकता है.

आखिर क्या है मामला? (Champions Trophy 2025)

दरअसल, 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ, जिसमें कंगारू टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही. इस मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए, तो अचानक भारत का राष्ट्रगान कुछ सेकंड के लिए बज गया. यह घटना चौंकाने वाली थी. अब पीसीबी ने आईसीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है.

Also Read This: Eng vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ किया आगाज, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, जोश इंग्लिश ने जड़ा शतक

लोगो को लेकर भी पीसीबी लिख चुका है पत्र (Champions Trophy 2025)

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में अपने लोगो को टीवी स्क्रीन पर न दिखाने पर भी आईसीसी को पत्र लिखा था. उस पर आईसीसी ने अपनी गलती मानी थी और वादा किया था कि दुबई के सभी मैचों में पाकिस्तान का नाम लोगो में शामिल होगा.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सभी की नजरें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है, जो दोनों टीमों के लिए अहम है।.भारतीय टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है, हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. दुबई की धीमी पिच पर टॉस की भूमिका अहम होगी. यहां टारगेट का पीछा करना मुश्किल साबित हो सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है.

Also Read This: Eng vs Aus: इंग्लैंड ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को दिया 352 रन का लक्ष्य, बेन डकेट ने खेली ऐतिहासिक पारी