ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं? ये सवाल जस का तस बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से बीसीसीआई को मनाने में जुटा है. उसे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी टीम जरूर पाकिस्तान भेजेगा. लेकिन 24 जुलाई को एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें ये कहा गया है कि अब बीसीसीआई को मनाने का काम आईसीसी करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान लाने को लेकर अब आईसीसी के पाले में गेंद डाल दी है.
दरअसल, ICC ने हाल ही में कोलंबो में एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) भी मौजूद रहे. इस मीटिंग के बाद से खबर है कि ICC, भारत को पाकिस्तान जाने के लिए मनाएगी और PCB भी इस बात पर सहमत हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB ने वे सब औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं, जो उसे चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर करनी थी. आईसीसी पहले ही PCB द्वारा भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल को हरी झंडी दिखा चुका है. इस इवेंट के लिए 1,280 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को भी मंजूरी मिल गई है. अब सिर्फ टीम इंडिया के आने को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
इस बात की काफी कम संभावना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी. इसे लेकर बोर्ड पहले ही अपना रुख साफ कर चुका है. खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला होना बाकी है. माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई तो फिर ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत वो श्रीलंका या फिर यूएई में अपने मैच खेल सकती है.
कैसा है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल (Champions Trophy)
दरअसल, PCB ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार करके ICC को भेज दिया है. ये ड्राफ्ट सभी देशों को भेजा गया है. आईसीसी को जब सभी जगह से मंजूरी मिल जाएगी तो वो इसे ओके कर देगा. PCB द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट के अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. 9 मार्च को लाहौर में फाइनल रखा गया है. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि 1 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रखा गया है.
2008 से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम 2008 के बाद से ही पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई. आखिरी बार जब 2008 में टीम इंडिया एशिया कप खेलने वहां गई थी तो महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. उस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार मिली थी.
क्यों पाकिस्तान नहीं जाती टीम इंडिया?(Champions Trophy)
टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण दोनों देशों के बीच का रिश्ता है. लंबे समय से भारत-पाकिस्तान के बीच दरार है. भारत में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण केंद्र सरकार ने सभी तरह के रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया था. सरकार को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता रही है. इसलिए दोनों देशों के बीच कोई बायलेटरल सीरीज भी नहीं होती. दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में सीरीज खेली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक