Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेटं का खिताब जीतेगा? इस सवला का जवाब तो आईसीसी देगा. उससे पहले उन 10 दावेदारों की लिस्ट जारी की गई है, जो इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में हैं.

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल खेला जाना है. इस खिताबी जंग के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तैयार हैं. भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के सभी मैच जीते हैं. वहीं कीवी टीम ने भी दमदार खेल दिखाया है. फाइनल से ठीक पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के संभावित विजेताओं की सूची जारी की है, जिसमें 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. खास बात ये है कि इस लिस्ट में चार भारतीय खिलाड़ी भी हैं. आइए जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों के नाम और उनका इस सीजन प्रदर्शन..
Ct 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के 10 दावेदार
- विराट कोहली
विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए थे. अब तक चार मैचों में उन्होंने कुल 217 रन बनाए हैं और 7 कैच पकड़े हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. अब वो इस खिताब को भी जीत सकते हैं.
- श्रेयस अय्यर
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हर मुश्किल परिस्थिति में टीम को संभाला. उन्होंने टूर्नामेंट के चार मैचों में कुल 195 रन बनाए हैं. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की मजबूत कड़ी साबित हुए हैं और उनकी फील्डिंग भी शानदार रही है. अब देखना होगा कि वो यह अवॉर्ड जीत पाते हैं या नहीं.
- वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 2 अहम विकेट चटकाए. वह टीम के लिए एक मैच विनर के रूप में उभरे हैं. फाइनल में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा तो वो यह अवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
- मोहम्मद शमी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की लिस्ट में शामिल खिलाड़ी
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- वरुण चक्रवर्ती
- मोहम्मद शमी
- रचिन रवींद्र
- मैट हेनरी
- मिचेल सैंटनर
- केन विलियमसन
- ग्लेन फिलिप्स
- अजमतुल्लाह उमरजई