![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू हो रहा है पाकिस्तान अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. शुरू में PCB को उम्मीद थी कि सैम अयूब 6 हफ्तों में ठीक होकर टीम में लौट आएंगे, लेकिन अब उनकी वापसी की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की वो सारी उम्मीदें टूट गई हैं, जो युवा ओपनर सैम अयूब की वापसी को लेकर थीं. यह खिलाड़ी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गया है. 7 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी पुष्टि कर दी है.
दरअसल, सैम अयूब के टीम में शामिल होने को लेकर पहले ही संशय था, जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें अयूब नहीं थे, हालांकि 12 फरवरी तक स्क्वाड में बदलाव हो सकता है, इसलिए उनकी वापसी की उम्मीद जिंदा थी, लेकिन अब यह तय हो गया है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
10 हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे सैम अयूब
PCB ने बयान जारी कर बताया कि अयूब अपने दाहिने टखने के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और फिलहाल इंग्लैंड में ही रहकर अपनी रिकवरी पूरी करेंगे. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें ठीक होने में कम से कम 10 हफ्ते लगेंगे. यह चोट उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान लगी थी.
न्यूजीलैंड और PSL में नहीं खेलेंगे अयूब!
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 8 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज होगा. चोट की स्थिति को देखते हुए यह संभावना है कि सैम अयूब न्यूजीलैंड दौरे और PSL दोनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
अयूब के बाहर होने से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान
सैम अयूब शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने अपनी पिछली 5 पारियों में 3 शतक जड़े थे और 9 वनडे मैचों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए थे. नवंबर 2024 में डेब्यू करने वाले अयूब टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें