India vs Australia Match: 4 और 5 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 अलग-अलग मैचों का रोमांच दिखने वाला है. जानिए कैसे…

India vs Australia Match: इन दिनों क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है वहीं दूसरी तरफ भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की धूम है. आज यानी 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में होना है. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक और खुशखबरी है, क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का रोमांच खत्म नहीं होगा.

कुल मिलाकर 2 दिन के फैंस इन टीमों के बीच रोमांचक फाइट देख सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई में होने वाले सेमीफाइनल के अगले दिन यह दोनों देश इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में आमने-सामने होंगे. यह मैच वडोदरा में होगा. इस तरह दोनों टीमें 2 दिन तक क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने वाली हैं.

2 दिन तक दिखेगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का रोमांच

4 मार्च यानी आज चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. फिर कल यानी अगले दिन 5 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स आमने-सामने होंगी. इस लीग में रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हैं, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक और रोमांचक दिन लेकर आएंगे.

सचिन के हाथों में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी

इंडिया मास्टर्स टीम की कमान सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं. उनके साथ इरफान पठान, युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम की कप्तानी शेन वॉटसन के पास है।.उनके साथ शॉन मार्श, बेन कटिंग और डैन क्रिश्चियन जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

इंडिया मास्टर्स का शानदार प्रदर्शन

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीतकर सबसे आगे है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की 6 टीमें

  • इंडिया मास्टर्स
  • ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
  • श्रीलंका
  • वेस्टइंडीज
  • साउथ अफ्रीका
  • इंग्लैंड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H