Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना सच होगा या फिर वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इसका फैसला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबला से होगा, जो आज यानी 1 मार्च को कराची में खेला जाना है.

Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने बाजी मारी, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया एंट्री कर चुका है. अब चौथे स्थान के लिए साउथ अफ्रीका सबसे बड़ी दावेदार है, हालांकि अफगानिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में एंट्री कर सकता है. उसकी उम्मीदें जिंदा हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कैसे यह चमत्कार होगा?

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे इंग्लैंड की मदद की जरूरत है. शुक्रवार यानी 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लिहाजा दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा अफगानिस्तान?

अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच खेल लिए हैं, जिसमें उसे एक जीत, एक हार, और एक ड्रॉ का सामना करना पड़ा. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

क्या है समीकरण?

अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है, तो उसे साउथ अफ्रीका को 207 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. अगर इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करता है, तो उसे साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को 11.1 ओवर में हासिल करना होगा. इन दोनों में से कोई भी स्थिति पूरी होती है, तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

ग्रुप बी की स्थिति देख लेते हैं

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका ह. साउथ अफ्रीका 3 अंकों और +2.140 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान 3 अंकों और -0.990 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है.

अफगानिस्तान कर रहा इंग्लैंड की जीत की दुआ

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज का मुकाबला यह तय करेगा कि ग्रुप बी से दूसरा सेमीफाइनलिस्ट कौन होगा. इंग्लैंड के प्रदर्शन पर अफगानिस्तान की पूरी उम्मीदें टिकी हैं.अफगान के फैंस दुआ करेंगे कि इंग्लैंड चमत्कार कर दे.