Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल के लिए 2 टीमें भारत और न्यूजीलैंड तय हो गई हैं, जबकि 2 पर पेंच फंसा है. ग्रुप बी से तीन टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं.

Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario: इन दिनों क्रिकेट का रोमांच चरम पर है, क्योंकि टॉप 8 टीमें पाकिस्तान और दुबई में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में एक खिताब के लिए दम लगा रही हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें एंट्री करेंगे. 26 फरवरी को जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया तो सेमीफाइनल की समीकरण और उलझ गया है. ग्रुप ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं, वहीं ग्रुप बी से कुल 3 टीमें रेस में हैं. आइए जानते हैं पूरा समीकरण क्या है.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें चार-चार टीमें शामिल हैं. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. ग्रुप ए की तस्वीर साफ हो चुकी है, लेकिन ग्रुप बी का मामला आखिरी लीग मैच के बाद ही तय होगा. भारत की सेमीफाइनल मुकाबले में किस टीम से भिड़ंत होगी, इसका फैसला भी अगले कुछ दिनों में होगा.

ग्रुप ए का हाल- भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इन दोनों टीमों ने अपने-अपने दो मैच जीते हैं.सेमीफाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग का आखिरी मैच खेला जाएगा, जो तय करेगा कि ग्रुप ए की नंबर-1 टीम कौन होगी. इस ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर खत्म हो चुका है.

ग्रुप बी का हाल, सेमीफाइनल के समीकरण उलझे हुए

ग्रुप बी से अब तक केवल इंग्लैंड की टीम बाहर हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया नंबर 1, अफ्रीका नंबर 2 और अफगानिस्तान नंबर 3 पर है.

ग्रुप B से कौन बनाएगा सेमीफाइनल में जगह?

ग्रुप बी से कौन सेमीफाइनल में कौन जगह बनाएगा, इसका फैसला अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से होगा, जो शुक्रवार को लाहौर में खेला जाना है. अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है, तो उसके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर अफगानिस्तान जीतता है, तो उसके 4 अंक होंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच भी होगा अहम

इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका जीतती है, तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
अगर इंग्लैंड जीतता है, तो सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.

सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का मैच?

ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड का मैच यह तय करेगा कि भारत किस टीम से भिड़ेगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला ग्रुप बी की नंबर-1 टीम से होगा. माना जा रहा है कि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या अफगानिस्तान में से किसी एक टीम से हो सकता है.अंतिम लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.