Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 108 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही रचिन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर सके.

Rachin Ravindra: रचिन रविंद्र…न्यूजीलैंड का यह युवा खिलाड़ी रनों की बारिश कर रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही रचिन ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं. बहुत कम समय में उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. वो एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. 5 मार्च को चैंपियंस ट्ऱॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. उनके इस विश्व रिकॉर्ड की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. आइए जानते हैं आखिर रचिन ने ऐसा क्या कर दिखाया.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में रचिन रवींद्र ने शतकों की बारिश करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. रचिन रवींद्र ने महज 13 पारियों में 5 शतक ठोक दिए हैं. खास बात यह है कि उनके वनडे करियर के ये सभी शतक आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही बने हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 3 शतक लगाए थे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 सेंचुरी जमाई हैं. करियर के शुरुआती 5 शतक उनके आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

इस मामले में सचिन की बराबरी की

खास बात ये है कि 30 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा आईसीसी वनडे शतक लगाने के मामले में रचिन ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है. अब दोनों खिलाड़ियों के नाम 5-5 शतक दर्ज हो गए हैं.

25 साल से पहले किया ये कमाल

सिर्फ इतना ही नहीं 25 साल से कम उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में रचिन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 9 बार ये कमाल किया था, रचिन 7 बार 50 प्लस स्कोर कर चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर- 9 बार
रचिन रवींद्र- 7 बार
जैक्स कैलिस- 6 बार
उपुल थरंगा- 6 बार

आईसीसी टूर्नामेंट्स में रचिन रवींद्र ने इन टीमों के खिलाफ ठोके शतक

108 रन – साउथ अफ्रीका के खिलाफ (चैंपियंस ट्रॉफी)
112 रन – बांग्लादेश के खिलाफ (चैंपियंस ट्रॉफी)
108 रन – पाकिस्तान के खिलाफ (वर्ल्ड कप 2023)
116 रन – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (वर्ल्ड कप 2023)
123* रन – इंग्लैंड के खिलाफ (वर्ल्ड कप 2023)

बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं रचिन रवींद्र

आईसीसी टूर्नामेंट्स में रचिन ने 13 पारियों में 5 शतक लगाए हैं, जबकि बाइलेट्रल सीरीज में 15 पारियों में एक भी शतक नहीं बना सके. यह साफ दिखाता है कि बड़े मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद खास रहता है. वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और फ्यूचर में कीवी टीम के लीजेंड बनने की क्षमता रखते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H