Champions Trophy 2025: चैंपिययंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने 18 जनवरी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पिछली बार 2017 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें भारत को फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी. अब 8 साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. 9 ऐसे स्टार भी हैं,जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएग.

टीम इंडिया में इस बार 9 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

खिलाड़ियों का प्रदर्शन और भूमिका

  • शुभमन गिल– पहली बार टूर्नामेंट में खेलेंगे. उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.
  • श्रेयस अय्यर- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह पक्की की.
  • केएल राहुल- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रह थे.
  • अक्षर पटेल- ऑलराउंडर के तौर पर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए हैं.
  • वॉशिंगटन सुंदर- गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हैं. ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाई.
  • कुलदीप यादव- अपनी शानदार फिरकी के दम पर टीम में शामिल हुए हैं.
  • अर्शदीप सिंह- युवा तेज गेंदबाज पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे.
  • यशस्वी जायसवाल- युवा ओपनर शानदार फॉर्म में हैं. बैकअप ओपनर बने हैं.
  • ऋषभ पंत- विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली बार टीम का हिस्सा बने.

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकपतान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H