
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ वनडे से संन्यास ले चुके हैं. स्मिथ के संन्यास लेने के बाद चर्चा है कि 4 बड़े खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं.
Champions Trophy 2025: 5 मार्च का दिन क्रिकेट जगत को चौंकाने वाला रहा, क्योंकि सुबह करीब 10 बजे खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. जैसे ही ये खबर मीडिया में फैली तो लोग हैरान रह गए, क्योंकि स्मिथ को लेकर किसी को अंदाजा नहीं था कि फैब-4 का ये खिलाड़ी इतने जल्दी वनडे को अलविदा कह देगा. 35 साल के स्मिथ के बाद ये चर्चा तेज है कि अभी कई बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसमें टीम इंडिया के भी 2 स्टार प्लेयर शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी, जिनके संन्यास की चर्चा तेज हो चुकी है.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम चरण में है. पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा भी अपने वनडे करियर पर ब्रेक लगा सकते हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज वेन डर डुसेन और डेविड मिलर भी वनडे से संन्यास लेकर फैंस को चौंका सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी 36 साल के हो चुके हैं. वो करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये दिग्गज भी वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है. जडेजा ने पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वनडे करियर में जडेजा ने 203 मैचों में 2797 रन बनाए हैं और 230 विकेट झटके हैं.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित की उम्र 38 साल हो चुकी है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल तक पहुंचाया है.पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, ऐसे में माना जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत चैंपियन बनता है तो रोहित वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- डेविड मिलर (David Miller)
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं. 35 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 177 वनडे मैचों में 4511 रन बनाए हैं. वह अपने करियर के आखिरी समय में टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं और युवाओं के लिए जगह छोड़ सकते हैं.
- रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen)
साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज वेन डर डुसेन ने चैंपियंस ट्रॉपी संकेत दिया है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. 36 साल के डर डुसेन ने कहा था कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं, उन्होंने अब तक केवल वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. वो परिवार को टाइम देने के लिए वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल किसके बीच होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. टीम इंडिया ग्रुप ए से फाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरी जगह के लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वो 9 तारीख को दुबई में ही भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें