Champions Trophy Final 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को 252 का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने न्यजीलैंड की टॉप से लेकर लोवर ऑर्डर तक कमर तोड़ी. डिरेल मिचेल ने अहम 63 रन की पारी खेली. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही. रचिन रवींद्र और विल यंग की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप साबित हुई. कप्तान केन विलियम्सन की पारी भी जल्द समाप्त हो गई. डिरेल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स के बदलौत न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 251 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सभी स्पिनर्स का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. इसी के साथ शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड 

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.

भारत 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.