बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3 बजे से भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच एजबेस्टन स्टेडियम में होगा. जो जीतेगा वो फाइनल में पाकिस्तान से खेलेगा.

हांलाकि मैच से पहले भारत का पलड़ा बांग्लादेश के मुकाबले काफी भारी माना जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश उलटफेर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को प्रैक्टिस मैच में 240 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

मैच से पहले ही विराट कोहली ने फाइनल में पहुंचने की बात कही है. विराट ने सेमीफाइनल को लेकर कहा, “हमारे लिए ये महत्व नहीं रखता कि हम किसके साथ खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज सबसे मुश्किल होता है. अब हमारे पास मौका है कि एक मैच जीते और फाइनल पहुंचे.”

विराट ने फाइनल को लेकर अपने इरादे के साफ करते हुए कहा, “हम फाइनल में पहुंच कर खुश होंगे. उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल पहुंचेंगे. पहली बार धोनी की कप्तानी में ये हुआ. और इस बार मैं भी टीम को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा हूं.

रिकार्ड 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अबतक 32 वनडे में 26 बार मात दी है. 5 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए 6 में भारत की जीत हुई और सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी. हालाकि पिछले 5 वनडे में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों ही टीम 2-2 मैच जीती है और एक मैच बेनतीजा रहा है.

भारत की ताकत

टीम काफी संतुलित है. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को हर बार शानदार शुरुआत दी है. कोहली के अलावा टीम के पास नंबर चार पर युवराज सिंह जैसा बल्लेबाज है जो फॉर्म में है. उसके बाद धोनी के रूप में एक बेहतरीन फिनिशर है. अब तक टीम इंडिया की गेंदबाजी भी सधी हुई रही है. तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स का संतुलित मिश्रण है.