जालंधर. रिटेल में 90 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चना दाल मंगलवार से मकसूदां सब्जी मंडी से मात्र 60 रुपए प्रति किलो में बिकेगी।
एन.सी.सी.एफ. (नैशनल कॉपरेटिव कन्ज़यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया लि.) की तरफ से चना दाल की सप्लाई भेजी गई है जो मंगलवार सुबह से ही आम लोगों तक पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
इससे पहले जब प्याज का दाम आसमान छूने लगे थे तो केंद्र सरकार की योजना सरकार से रसोई तक अधीन एन.सी.सी.एफ. द्वारा मात्र 25 रुपए प्रति किलो में प्याज की बिक्री करके लोगों को बड़ी राहत दी थी। अब जब रिटेल मार्कीट में चना दाल 90 रुपए प्रति किलो में बिक रही है तो लोगों को और राहत देने के लिए एन.सी.सी.एफ. मकसूदां सब्जी मंडी के अंदर फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 में चना दाल का काऊंटर लगा कर रिटेल में दाल बचेगी।
चना दाल लेने के लिए लोगों को अधार कार्ड लाना जरूरी है। एक आधार कार्ड पर एन.सी.सी.एफ. चार किलो चना दाल बिक्री करेगी। लोगों से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। मंगलवार की सुबह 10 दाल आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक ही दाल की बिक्री की जाएगी।आढ़ती सिल्की भारती ने बताया कि सुबह एक घंटे ही दाल की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि दाल लेने के लिए लोग आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। बिना आधार कार्ड के किसी को भी दाल नहीं दी जा सकती।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा