राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज हल्की बारिश के आसार हैं. बारिश से तापमान में गिरावट का अनुमान है. साथ ही, ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया शनिवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और सुबह में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने साथ ही ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात में बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जतायी है.
राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे पालम मौसम केंद्र में दृश्यता का स्तर शून्य तक पहुंच गया. कोहरे की वजह से शुक्रवार को 180 से ज्यादा विमान और 100 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हुईं. सुबह आठ बजे के बाद कोहरे से हल्की राहत मिली. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के साथ-साथ यहां तापमान में भी गिरावट होने का अनुमान है. ऐसे में दिल्ली के लोगों पर सर्दी और बारिश की मार एक साथ पड़ने वाली है. फरवरी के पहले हफ्ते में मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो फिलहाल दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में रहने वालों के लिए सर्दी और कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. कुल मिलाकर जनवरी जैसी ठंड का सामना करना पड़ेगा.
राजधानी में शुक्रवार को हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से प्रदूषण बढ़ गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 217 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है. इसमें गुरुवार के मुकाबले 40 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक इलाके की हवा बेहद खराब रही, जबकि 23 इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा. साथ ही, आठ इलाकों की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली की हवा समग्र रूप से खराब श्रेणी में बनी रही. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से हवा में आंशिक सुधार आने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.