पंजाब में मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक पड़ोसी राज्यों समेत पंजाब में फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते 21 से 23 तारीख तक बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है।
उधर, चंडीगढ़ में घने कोहरे के बीच आधी रात के बाद विजिबिलिटी 70 मीटर रह गई। पिछले तीन दिनों तक खिली अच्छी धूप के बाद जमीन से हवा में पहुंची नमी बुधवार शाम से ही कोहरे की परत में ढलने लगी और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच शहर के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
पंजाब में इस समय ठंड का कहर जारी है और विभाग ने आज कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पंजाब के कई जिलों में गुरुवार रात भी घना कोहरा छाया रहा। कल धूप न निकलने के कारण दिन का तापमान भी 3.6 डिग्री गिर गया।

दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाए रहने के अच्छे आसार हैं। आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 18 जनवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन 21 जनवरी के बाद सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी



