पंजाब में मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक पड़ोसी राज्यों समेत पंजाब में फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते 21 से 23 तारीख तक बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है।
उधर, चंडीगढ़ में घने कोहरे के बीच आधी रात के बाद विजिबिलिटी 70 मीटर रह गई। पिछले तीन दिनों तक खिली अच्छी धूप के बाद जमीन से हवा में पहुंची नमी बुधवार शाम से ही कोहरे की परत में ढलने लगी और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच शहर के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
पंजाब में इस समय ठंड का कहर जारी है और विभाग ने आज कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पंजाब के कई जिलों में गुरुवार रात भी घना कोहरा छाया रहा। कल धूप न निकलने के कारण दिन का तापमान भी 3.6 डिग्री गिर गया।

दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाए रहने के अच्छे आसार हैं। आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 18 जनवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन 21 जनवरी के बाद सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।
- ग्वालियर में अंधे कत्ल का खुलासा: महिला का आशिक निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में रेप के बाद की थी हत्या, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस
- आंध्र प्रदेश में ONGC के तेल कुएं से गैस लीक : ब्लास्ट के साथ आग भी लगी, पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील किया गया
- खुर्दा के जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया का कहर, 30 संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
- Bihar STET Result 2025: बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- इंदौर भागीरथपुरा के बाद कृष्णबाग कॉलोनी में भी दूषित पानी का कहरः बच्चों समेत चार लोग बीमार


