पंजाब में मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक पड़ोसी राज्यों समेत पंजाब में फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते 21 से 23 तारीख तक बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है।
उधर, चंडीगढ़ में घने कोहरे के बीच आधी रात के बाद विजिबिलिटी 70 मीटर रह गई। पिछले तीन दिनों तक खिली अच्छी धूप के बाद जमीन से हवा में पहुंची नमी बुधवार शाम से ही कोहरे की परत में ढलने लगी और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच शहर के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
पंजाब में इस समय ठंड का कहर जारी है और विभाग ने आज कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पंजाब के कई जिलों में गुरुवार रात भी घना कोहरा छाया रहा। कल धूप न निकलने के कारण दिन का तापमान भी 3.6 डिग्री गिर गया।

दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाए रहने के अच्छे आसार हैं। आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 18 जनवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन 21 जनवरी के बाद सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम
- सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स
- पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम की मतदाताओं से अपील, कहा- वोट दें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
- छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी ने दी जानकारी
- बुधनी में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में