Rajasthan News: राजस्थान में आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के 8 जिलों में आज दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इन संभागों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। बता दें मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
आज भरतपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। यहां बिजली के गिरने से एक किसान की मौत की सूचना मिल रही है।पिछले 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर, करौली, चूरू, दौसा, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात गंगानगर के मिर्जेवाला, बाड़मेर के चौहटन एरिया में दर्ज की गई है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो 25 मार्च से राज्य का मौसम साफ होने लगेगा। इसके साथ ही गर्मी बछने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस वजह से ही गुरुवार से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों का मौसम बदल गया।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर और कोटा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन जिलों में बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजसमंद, डूंगरपुर, दौसा, बारां, झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38th National Games : हरियाणा की सुरुचि ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं
- पुलिसकर्मी की बाइक चोरी: 150 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, 5 वारदात का हुआ खुलासा