Rajasthan News: राजस्थान में आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के 8 जिलों में आज दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इन संभागों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। बता दें मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
आज भरतपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। यहां बिजली के गिरने से एक किसान की मौत की सूचना मिल रही है।पिछले 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर, करौली, चूरू, दौसा, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात गंगानगर के मिर्जेवाला, बाड़मेर के चौहटन एरिया में दर्ज की गई है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो 25 मार्च से राज्य का मौसम साफ होने लगेगा। इसके साथ ही गर्मी बछने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस वजह से ही गुरुवार से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों का मौसम बदल गया।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर और कोटा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन जिलों में बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजसमंद, डूंगरपुर, दौसा, बारां, झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं
- स्वास्थ्य सेवाओं में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने रचा नया आयाम, स्वर यंत्र कैंसर का इलाज कर मरीज को दिया जीवनदान
- लुधियाना : सोते वक्त हुई मां बेटे की हत्या, जब मोहल्ले में फैली बदबू तब पुलिस को मिली सूचना
- लापता बच्चियों के मिले शव: घर के बाहर खेलते समय हुई थी लापता, रेप के बाद मर्डर की आशंका
- कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर सांसद बृजमोहन ने कहा – आज नई पीढ़ी अलग दिशा में जा रही, पंडित ने सही कहा, इसमें गलत क्या है…