
Rajasthan News: राजस्थान में आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के 8 जिलों में आज दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इन संभागों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। बता दें मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
आज भरतपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। यहां बिजली के गिरने से एक किसान की मौत की सूचना मिल रही है।पिछले 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर, करौली, चूरू, दौसा, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात गंगानगर के मिर्जेवाला, बाड़मेर के चौहटन एरिया में दर्ज की गई है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो 25 मार्च से राज्य का मौसम साफ होने लगेगा। इसके साथ ही गर्मी बछने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस वजह से ही गुरुवार से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों का मौसम बदल गया।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर और कोटा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन जिलों में बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजसमंद, डूंगरपुर, दौसा, बारां, झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…