रायपुर. प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. छत्तीसगढ़ के नार्थ क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम विक्षोभ के चलते बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते आज दिन भर ठंड हवा चलने के आसार है. सुबह का साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर सुबह का साइक्लोनिक सर्कुलेशन 1.5 कि.मी. बनी रहती है. जिससे बिलासपुर संभाग में ठंड हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं.

गुरुवार शाम अमरकंटक में हुए ओले की तस्वीर

दरअसल छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अमरकंटक और आप-पास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम को भारी बारिश के साथ ओले गिरे है. जिस वजह से ठंड बढ़ गई है. उसी का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर रायपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

गुरुवार शाम अमरकंटक में हुए ओले की तस्वीर