नई दिल्ली. राजधानी में अगले दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना कम है. इस कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही सूर्य के तेवर तल्ख दिखे. हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रही. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां पर आर्द्रता 79 से 61 फीसदी रही.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. इक्का-दुक्का इलाकों में ही छिटपुट बारिश की संभावना है. इसके चलते तापमान में भी इजाफा होगा और उमस भी बनी रहेगी.