अमृतांशी जोशी,भोपाल। मप्र में पंचायत औऱ निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग की फुल बेंच की बैठक होगी. आयोग सबसे पहले पंचायतों के चुनाव कराने पर विचार करेगा. सब ठीक रहा तो पंचायतों के चुनाव जून में होने के आसार हैं. चुनाव आयोग ने पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से परिसीमन की सूची मांगी है. पंचायतों के परिसीमन का प्रकाशन अभी तक नहीं किया गया है, जो आयोग के लिए एक बड़ा पेंच है.

दूल्हे की मौत: मेहंदी लगाकर इंतजार में बैठी थी दुल्हन, हादसे में दूल्हे की चली गई जान, दोनों परिवार की खुशियां मातम में बदली

हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को अब पंचायतों का परिसीमन एक हफ्ते में करना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है. इस फैसले पर आज आयोग की फुल बेंच की बैठक होगी. जिसमें चुनाव अधिसूचना पर विचार किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन कार्यक्रम जारी करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को 2 हफ्ते का समय दिया गया है.

झींगा पकड़ने की मजदूरी 35 से बढ़ाकर 50 रुपये की जाएगी

मध्यप्रदेश में अब झींगा पालन करने वाले लोगों को फ़ायदा होगा. झींगा पालन करने वाले लोगों की आय में वृद्धि होगी. मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने घोषणा की है. झींगा पकड़ने के लिए 35 रुपए प्रति किलो मिलने वाली मजदूरी को बढ़ाकर अब 50 रूपये किए जाने का विकल्प रखा गया है. इससे झींगा व्यवसाय से जुड़े मजदूरों को लाभ पहुंचेगा. मंत्री ने मत्स्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को जन जन तक योजनाओं को पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल के कई कॉलोनियों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

राजधानी भोपाल की जनता के लिए काम की खबर है. आज ही पानी की बचत कर लें. कल से अगले 60 घण्टे तक 24 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा. कोलार जल प्रदाय परियोजना की मेन ग्रेविटी लाइन में मरम्मत होगी. प्रभावित क्षेत्रों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. जिन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी उनमें अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वॉर्टर्ज़, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी पार्क, मोती मस्जिद, निशातपुरा, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, साउथ टीटी नगर, अंबेडकर नगर, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा,इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापूरा में जल सप्लाई प्रभावित होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus