रायपुर. दो द्रोणिकाओं से छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार तक प्रदेश में अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को जगदलपुर समेत बस्तर में कई जगह अच्छी बारिश हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के वैज्ञानिकों के अनुसार एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई पर बनी हुई है. दूसरी उत्तर-पूर्व बंग्लादेश से उत्तरी ओडिशा तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक है. दोनों ही छत्तीसगढ़ से गुजर रही है इसलिए प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आ रही है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी.
बारिश से रबी फसल को नुकसान
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण रबी की फसल खासकर गेहूं व चना को काफी नुकसान हो रहा है. दोनों ही फसलों को काटने का समय आ गया है. अगर ये खेत में कटकर छोड़े गए हैं, तो भी नुकसान है. बारिश से खेतों में पानी भरने का खतरा है, ऐसे में सब्जी को नुकसान हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक