लखनऊ. मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम बदलने का संकेत दिया है. सूबे में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने ठंडक और बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. आने वाले समय में जिसका असर पारे पर पड़ना निश्चित है.

मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने से 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री के करीब और न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले 2014 में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री पहुंचा था. शुक्रवार से पछुआ हवाओं का प्रभाव कम होने से पारे में बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में कोर्ट ने नाबालिक से दुष्कर्म मामले में सुनाया फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास

राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है. बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत 276 पहुंच गया. तालकटोरा में एक्यूआई 352 और लालबाग में 328 पहुंच गया. इन दोनों ही जगह हवा बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान बढ़ने के साथ एक्यूआई गिरेगा. गोमतीनगर में एक्यूआई 249 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है. केंद्रीय विद्यालय के पास एक्यूआई 262, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास 207 और बीआर यूनिवर्सिटी के पास 258 दर्ज किया गया. सुबह धुंध भी नजर आई.