भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कटक और खुर्दा समेत ओडिशा के 13 जिलों के लिए शनिवार दोपहर तक के लिए nowcast चेतावनी जारी की है.
देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, अनुगुल, ढेंकनाल, कटक, नयागढ़ और गंजम जिलों के कुछ हिस्सों के लिए 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सतही हवा और बिजली के साथ हल्की से मध्यम आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की नारंगी चेतावनी जारी की गई है।
इस अवधि के दौरान खुर्दा, बालासोर, रायगड़ा, जाजपुर और भद्रक के कुछ हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा के साथ बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम आंधी और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर नजर रखें और उसके अनुसार बिजली गिरने से खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…