रायपुर. विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे होने के आसार है. विपक्ष शून्यकाल में कानून व्यवस्था और धर्मांतरण के मुद्दे पर स्थगन लाकर चर्चा की मांग कर सकती है. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष आक्रामक होगा. इसके लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में होगी.

सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में मंत्री अपने विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. लोक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों पर जवाब देंगे.

वहीं आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए सत्तापक्ष अपनी रणनीति तैयार करेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक होगी. आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष आक्रामक होगा तो वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के साथ विधायकों को तर्कों और तथ्यों के साथ सरकार का पक्ष रखने का निर्देश दिया जाएगा. इस दौरान विधायकों को उनके तत्कालीन अनुभव का मार्गदर्शन भी मिलेगा.