सोहराब आलम, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मोतिहारी दौरे पर थे। यहां उन्होंने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। साथ ही बिहार वासियों और मोतिहारीं के लोगों को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा मोतिहारी से ही पीएम ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
पीएम ने चंचल बाबा से की थी मुलाकात
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी के जगतगुरु स्वामी सरस्वती नन्द जी महाराज उर्फ चंचल बाबा से उन्होंने मुलाकात की बात की और कई धार्मिक मुद्दों पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने बाबा से मिलकर जो अनुभव किया, उसे दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से शेयर भी किया है।
वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं- चंचल बाबा
वही चंचल बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगभग कुछ देर तक मुलाकात हुई इस मुलाकात के दौरान हमने मोतिहारी के उद्योग धंधे को लेकर भी चर्चा की साथ ही प्रधानमंत्री को हमने विश्व गुरु बनने का आशीर्वाद भी दिया। चंचल बाबा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर गजब का आकर्षण और दृढ़ संकल्प है, जिसके कारण लगातार वह काम करते हैं। वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक शासक के साथ साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं।
पीएम ने बताई सौभाग्य की बात
वहीं, चंचल बाबा संग मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, आज मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। उनके व्यक्तित्व में जहां तेज और ओज का वास है, वहीं वाणी में आध्यात्मिकता रची-बसी है। महाराज जी की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से अभिभूत हूं!
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें