अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित टेम्पो पलटने से 26 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह घटना सिकरौरा गांव के पास की बताई जा रही है. बिसुपुर गांव का रहने वाला अरबिंद यादव (26) पुत्र श्याम नारायण यादव और अरबिंद उर्फ भांगी (28) पुत्र रामाश्रय यादव किसी काम से पक्खोपुर गए थे. टेंपो से घर लौटते समय सिकरौरा के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : मौत की ठोकरः अज्ञात वाहन से जा भिड़ी कार, चालक की उखड़ी सांसें, 4 लोगों का हाल देख चीख पड़े लोग

आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने अरबिंद यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल अरबिंद उर्फ भांगी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मृतक अरबिंद यादव के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही उनमें कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि अरबिंद को एक सप्ताह पहले ही संतान हुई थी. वह अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. उनके पिता श्याम नारायण, माता दुलारी देवी और पत्नी पूनम देवी सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है.